सरे: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर गुरुवार तड़के फिर से गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार, कैफे के बाहर से 9-10 गोलियां चलाई गईं, जिससे कैफे की खिड़कियों का कांच टूट गया और दीवारों पर बुलेट के निशान बन गए। सौभाग्यवश, इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।
इस महीने यह फायरिंग की दूसरी घटना और कुल मिलाकर ‘कैप्स कैफे’ पर इस साल तीसरी फायरिंग है। इससे पहले 10 जुलाई और 7 अगस्त को भी कैफे पर गोलीबारी हुई थी, जिनमें कैफे की खिड़कियों का नुकसान हुआ था और कुछ दिनों तक कैफे बंद रहा।
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी जिक्र है। कुलवीर सिद्धू के फेसबुक हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया:
“वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज सरे में Kaps Cafe पर हुई तीसरी फायरिंग की जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है, केवल उन लोगों से है जो अवैध काम करते हैं या धर्म के खिलाफ बोलते हैं। गोली कहीं से भी आ सकती है।”

कपिल शर्मा के कैफे पर पहली फायरिंग 10 जुलाई को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। उन्होंने दावा किया था कि कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों पर मजाकिया टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं।
‘कैप्स कैफे’ कनाडा के सरे में 7 जुलाई, 2025 को ही खोला गया था। कपिल शर्मा का यह कैफे काफी चर्चा में रहा और अब चार महीने के भीतर तीन बार गोलीबारी की वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने फायरिंग की पुष्टि की है और कुलवीर सिद्धू के फेसबुक पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। इसके अलावा, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) भी जांच में शामिल है। पुलिस ने कैफे के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले सलमान खान को ब्लैकबक शिकार मामले में धमकाता रहा है और सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में भी इस गैंग की भूमिका बताई जाती है। गोल्डी ढिल्लों को गैंग का अमेरिका-कनाडा ऑपरेटिव माना जाता है। कनाडा की सरकार ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है।
यह तीसरी फायरिंग घटना कपिल शर्मा और उनके कनाडा स्थित व्यवसाय के लिए गंभीर सुरक्षा खतरे को उजागर करती है।












