---Advertisement---

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई लाया गया भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने किया गिरफ्तार

On: November 19, 2025 3:08 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गिरोहों पर सबसे निर्णायक प्रहार करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके बेहद भरोसेमंद साथी अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि अमेरिका ने अनमोल को डिपोर्ट किया, जिसके बाद दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरते ही NIA की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। अनमोल बीते तीन वर्षों से फरार चल रहा था और भारत की सुरक्षा एजेंसियों की वांटेड लिस्ट में शामिल था।

2023 की चार्जशीट में खुलासा: अनमोल था कई बड़ी वारदातों का ऑपरेशनल मास्टरमाइंड

NIA द्वारा 2023 में दायर की गई चार्जशीट में अनमोल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए थे। जांच में पता चला कि 2020 से 2023 के बीच देश में हुई कई आपराधिक वारदातों, टारगेट किलिंग और आतंकी गतिविधियों के पीछे अनमोल की सीधी भागीदारी थी। अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हत्या का आरोपी बताया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का आरोप है। अनमोल का नाम एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में भी सामने आया था। 12 अक्टूबर 2024 को रात साढ़े 9 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।

एजेंसी के अनुसार, वह विदेश में बैठकर भी लॉरेंस बिश्नोई, और कनाडा में बैठे घोषित आतंकी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर भारत में गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को संचालित करता था।

विदेश से चलाता था पूरा नेटवर्क

NIA की जांच में यह भी सामने आया कि अनमोल ने विदेश में सुरक्षित ठिकाने बना रखे थे, जहां से वह भारत में मौजूद शूटरों को लगातार पैसा, हथियार, ठिकाना और लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था, एक्सटॉर्शन रैकेट चलाता था, ग्राउंड लेवल ऑपरेटिव्स को अलग-अलग अपराधों और ऑपरेशन आदेश भेजता था। एजेंसी के अनुसार, अनमोल सिर्फ सहयोगी नहीं था, बल्कि पूरे नेटवर्क को जोड़कर रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण कड़ी था, जिसके कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग का टेरर-क्राइम मॉडल बेहद मजबूत हो गया था।

एजेंसी का मानना है कि देश में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियां और विदेशी मॉड्यूल के साथ इनका गठजोड़ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका था।

अनमोल जैसे बड़े लिंक का पकड़ा जाना नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में NIA का सबसे अहम कदम माना जा रहा है। लक्ष्य अब इस पूरे गैंगस्टर-टेरर इकोसिस्टम की जड़ों को उखाड़ फेंकना है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now