एजेंसी: लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से टिप्पणी करने के खिलाफ सस्पेंड हो गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री के अनुरोध पर स्पीकर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। संसद के विशेषाधिकार समिति मामले की जांच कर रही है। विशेष अधिकार समिति में अधीर रंजन चौधरी का भूषण का विवादित हिस्सा भी संसदीय कार्रवाई से हटा दिया है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की संभावना है। जांच के बाद ही उनका निलंबन वापस लिया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता और कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनका मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपमान करने का नहीं था।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है।
धन्यवाद प्रधानमंत्री जी,
आख़िरकार आपने मणिपुर हिंसा पर सदन में अपनी बात रखी। हमें भरोसा है कि मणिपुर में शांति बहाली की गति तेज़ होगी, राहत शिविरों से लोग अपने घरों को लौटेंगे। उनका पुनर्वास होगा, उनके साथ इंसाफ होगा।
आपने अगर अपना राजहठ और अहंकार पहले त्याग दिया होता तो संसद…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 10, 2023