मनिका: SCT योजना में पक्षपात का आरोप, नेताओं ने बीडीओ को सौंपा आवेदन

On: August 23, 2025 9:37 AM

---Advertisement---
लातेहार: मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार को एससीटी योजना अस्वीकृत कर ग्राम सभा के माध्यम से पुनः योजना चयन करने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से आवेदन सौंपा।
आवेदन सौंपने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र पासवान, झामुमो जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष सिकेश्वर राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंदीप कुमार, राजद नेता जितेंद्र प्रसाद यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकिंदर बाड़ा उराँव तथा राजद प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव शामिल थे।
नेताओं ने आरोप लगाया कि मनिका प्रखंड की कुल 15 पंचायतों में से केवल कुछ ही पंचायतों को एससीटी योजना का लाभ दिया गया है। दर्जनभर पंचायतों को कोई लाभ नहीं मिला, जबकि पूरे प्रखंड में 356 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उनका कहना था कि जिन पंचायतों में बिचौलियों का दबदबा और लेन-देन का खेल होता है, वहीं योजनाओं को स्वीकृति मिली है।
पैसे के लेन-देन के आरोपों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि यदि किसी अधिकारी द्वारा घूस मांगने की शिकायत है तो संबंधित व्यक्ति लिखित आवेदन दें, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस मामले में किसी ने भी लिखित आवेदन नहीं सौंपा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी दलों के नेताओं को भरोसा दिलाया कि ग्राम सभा के रजिस्टर की जांच कर ही एससीटी योजना चलाई जाएगी। जिन पंचायतों के ग्राम सभा अभिलेख में एससीटी योजना दर्ज नहीं होगी, वहां के मुखिया का वित्तीय अधिकार जब्त कर लिया जाएगा।
इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक कुमार को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कार्यमुक्त कर दिया गया है।