ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडी गठबंधन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कथित रूप से लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलने की तैयारी में है। जिस पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई है। इसके पूर्व से ही इंडी गठबंधन और भाजपा के बीच सोशल मीडिया और मीडिया में प्रहार चालू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि विपक्ष चोरी और सीनाजोरी कर रहा है दिल्ली सरकार हिरासत में चल रही है अपने गुनाहों को छिपाने के लिए विपक्षी एकजुट हो गए हैं जिन पार्टियों को बुरा कहते थे आज उनके साथ है। इंदिरा गांधी में कच्छतीवु को श्रीलंका को दे दिया था। 1975 तक कच्छतीवु भारत के साथ थाविपक्ष के परिवार बचाओ भ्रष्टाचार छुपाओ रैली है परिवारवाद के कुछ नए आयाम आज नजर आएंगे वो पहले अन्ना के साथ थे आज लालू के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा है ठगों का मेला।भ्रष्ट लोग एक साथ जमा हो रहे हैं।

इधर कांग्रेस ने कहा है कि व्यक्ति की रैली नहीं है यह मुद्दों की रैली है।

जबकि अरविंद केजरीवाल की फोटो बीच में लगी हुई है।

इधर आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हमने सभी दलों को बुलाया पूरे देश को संदेश जाना चाहिए।

खबरों के मुताबिक इस रैली में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल होगी। रैली में शामिल होने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंच चुकी है। इसके अलावा रैली में समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव एनसीपी नेता शरद पवार झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान , सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, शिवसेना यूटी उद्धव ठाकरे आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी,कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 28 दलों के नेता जुट रहे हैं।

इधर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पूरी दुनिया में बदनामी हो रही है। ईडी सीबीआई के जरिए वसूली कर रही है भाजपा। भाजपा के नेता झूठ बोलते हैं।

इधर दूसरी ओर मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एक बड़ी रैली होने वाली है संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर सबसे करारा प्रहार करने वाले हैं जिस मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के भी बड़े नेता मेरठ में जुटने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *