नई दिल्ली: 15 अगस्त 2025 को देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। आम जनता भी इस समारोह को लाइव देखने के लिए टिकट बुक कर सकती है, जिसकी प्रक्रिया इस बार और आसान कर दी गई है।
अगर आप भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं और पीएम का भाषण लाइव सुनना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को समझना जरूरी है। अच्छी खबर यह है कि टिकट बुकिंग 13 अगस्त से शुरू हो रही है। टिकट पाने का पूरा प्रोसेस हम आपको बता रहे हैं।
ऑनलाइन ऐसे करें टिकट बुकिंग
• रक्षा मंत्रालय के पोर्टल aamantran.mod.gov.in और e-invitations.mod.gov.in पर जाएं।
• यहां Independence Day 2025 Ticket Booking का ऑप्शन चुनें।
• अपना नाम, मोबाइल नंबर और टिकटों की संख्या भरें।
• फिर आधार, पासपोर्ट या वोटर आईडी अपलोड करें।
• सीट कैटेगरी के हिसाब से टिकट की कीमत है।
• जनरल टिकट₹20, स्टैंडर्ड टिकट₹100 और प्रीमियम टिकट₹500।
• पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से करें।
• पेमेंट के बाद आपको ई-टिकट मिलेगा जिसमें QR कोड और सीट डिटेल होगी।
• इसे मोबाइल में सेव करें या प्रिंट निकाल लें।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को सुबह 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन बेहतर जगह पाने के लिए सुबह 6:30 से 7:00 के बीच पहुंचना होगा। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे आसान साधन है। लाल किला (वायलेट लाइन) और चांदनी चौक (येलो लाइन) सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं। इस दिन मेट्रो सुबह 4:00 बजे से चलेगी।