---Advertisement---

दिग्गज भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का निधन, 77 साल की उम्र में लंदन में ली अंतिम सांस

On: June 24, 2025 5:19 AM
---Advertisement---

Dilip Doshi Passes Away: पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हालांकि, मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ है। इस दुखद खबर के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

दिलीप दोशी का जन्म 22 दिसंबर 1947 को राजकोट, गुजरात में हुआ था, हालांकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का ज्यादातर हिस्सा बंगाल के लिए खेलते हुए बिताया। वह उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने 32 साल की उम्र के बाद टेस्ट डेब्यू किया और फिर भी 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 33 मैचों में 114 विकेट हासिल किए और छह बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए। वनडे में भी उन्होंने 15 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किए। बता दें घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सौराष्ट्र और बंगाल की ओर से वर्षों तक शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड में भी उन्होंने वार्विकशर और नॉटिंघमशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। माना जाता है कि कपिल देव के कप्तानी से हटने के बाद उनकी भारतीय टीम मैनेजमेंट से पटरी नहीं बैठी। इस वजह से उन्होंने चुपचाप भारतीय क्रिकेट से दूरी बना ली और इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now