गढ़वा: सदर अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक सहयोग आधारित मानवीय पहल “आइये खुशियां बांटें” के अंतर्गत आज गढ़वा प्रखंड के उचरी क्षेत्र में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम के समय अभियान की टीम ने कई वस्त्र व्यवसायियों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे और कंबल जैसे गर्म कपड़े पहुंचाए।

कार्यक्रम में साविर वस्त्रालय, माही हैंडलूम, सलीम साड़ी सेंटर, गोल्डन ड्रेसेज़, श्याम फैशन, सुमित ड्रेसेज़ सहित कई प्रतिष्ठानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वितरण के दौरान बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों की संतुष्टि ने अभियान के उद्देश्य को और स्पष्ट किया।
सहयोगी दुकानदारों ने बताया कि उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रेरणा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम ‘कॉफी विद एसडीएम’ से मिली। उन्होंने जिले के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे इस पहल में शामिल होकर जरूरतमंदों की मदद करें।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह अभियान 30 नवंबर को शुरू हुआ था और अब तक 6 दिन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। यह पहल आगामी तीन महीनों तक प्रतिदिन जारी रहेगी, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों, टोले-बस्तियों और संवेदनशील समुदायों तक गर्म वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी जरूरतमंद के बारे में जानकारी हो, तो वे तुरंत “आइये खुशियां बांटें” टीम को सूचित करें।












