LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक दिन में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है। LIC ने 20 जनवरी को 24 घंटे में 5.88 लाख बेचकर यह किर्तिमान अपने नाम किया है। 20 जनवरी को देशभर में एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियों को बेचकर इस रिकॉर्ड को हासिल किया। इससे 1.04 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया गया।
बीमा कंपनी ने कहा कि इस शानदार प्रयास ने 24 घंटे के भीतर जीवन बीमा उद्योग में एजेंट उत्पादकता के लिए एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है।