गढ़वा: रामनवमी के मौके पर गढ़वा में जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर ने विभिन्न स्थानों पर कन्या पूजन कर, भगवान श्री राम एवं मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर, दीप जलाकर एवं फीता काटकर भंडारा का उद्घाटन किया। साथ ही श्री ठाकुर ने प्रसाद वितरण कर भंडारा की शुरूआत की। व्यवसायी संघ बाजार समिति, युवा शक्ति संघ रंका मोड़ गढ़वा, झुगी झोपड़ी दुकानदार संघ सहिजना मोड़ गढ़वा आदि स्थानों पर आयोजित भंडारा का उद्घाटन किया।

साथ ही श्री ठाकुर ने रामनवमी के मौके पर स्टेशन रोड स्थित श्री रामलला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम, सत्संग समिति लगमा के तत्वावधान में आयोजित भंडारा, सनातनी हिंदु जागरण मंच मां काली मंदिर ग्राम सोह लोटो में आयोजित मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ, कमलापुरी वैष्य समाज गढ़वा की ओर से आयोजित प्रसाद वितरण समारोह, लक्की क्लब पचपड़वा की ओर से आयोजित रामनवमी जुलूस, वीर कुंअर सिंह अखाड़ा आदर्ष नगर सुखबाना, श्री रामनवमी पूजा समिति मंगल भवन फॉरेस्ट कॉलोनी गढ़वा, श्री राम सेना समिति की ओर से चिनियां प्रखंड के बरवाडीह में आयोजित नवाह्न परायण यज्ञ, श्री मां भगवती मंदिर पूजा समिति दुलदुलवा मेराल की ओर से आयोजित रामनवमी पूजा महोत्सव एवं चैता दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हम सभी मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को रामनवमी के रूप में मनाते हैं। भगवान श्री राम के आदर्षों पर चलकर ही हम सभी का जीवन सफल होगा। उन्होंने कहा कि हमारे गढ़वा, झारखंड सहित पूरे देष में राम राज्य की स्थापना हो। श्री ठाकुर ने कहा कि राम राज्य का मतलब आपसी भाईचारा, एकता एवं अखंडता बनी रहे। हर घर हर परिवार में खुशहाली हो ऐसा राम राज्य स्थापित हो। उन्होंने कहा कि आज रामनवमी के मौके पर जगह-जगह पर भंडारा का आयोजन किया गया है।

श्री ठाकुर ने कहा कि भंडारा का आयोजन सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। भक्ति भाव से किये जाने वाले कार्य में कभी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है। आने वाले दिनों पर इसकी भव्यता और भी बढ़ती जाए, यही कामना है।
