---Advertisement---

सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 जवानों की मौत

On: September 7, 2024 5:36 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 111वीं बटालियान के दो जवानों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें एक उत्तर प्रदेश और दूसरे झारखंड के रहने वाले थे।

बारसूर के टेमरूभाटापारा के पास CRPF का नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र है। आज इस केंद्र में CRPF 111 बटालियन के जवान मौजूद थे। सारे जवान ऑन ड्यूटी थे। दोपहर बाद इलाके में मौसम बदला। वहीं शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच प्रशिक्षण केंद्र पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में CRPF 111 बटालियन के जवान महेंद्र कुमार और एस. शहुअट आलम आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों जवानों को साथियों ने फौरन मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शहीद जवान महेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तो वहीं दूसरे एस. शहुअट आलम झारखंड के रहने वाले थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now