गुमला: शहर के जशपुर रोड काली मंदिर बसंत गैरेज के समीप स्थित शराब दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई है। चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार की रात 10 बजे हुआ।जब दुकान खोलने के लिए कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि समान बिखरा पड़ा है। दुकान की छत का चदरा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद कर्मचारियों ने दुकान शटर बंद कर दिया और पुलिस को सूचित किया।जिसके काफी समय बितने पर सदर थाना की पुलिस करीब दो बजे दोपहर में पंहुची। कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह हम लोग दुकान खोलने आए तो ताला खोलकर अंदर घुसे तो देखा की छत के ऊपर चदरा कटा हुआ है और नगदी के अलावा कुछ शराब की बोतलें गायब है।
जानकारी के मुताबिक 25 से 30 कार्टून वाइन व 30-40 हजार रुपये नगद काउंटर चोरी की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस पहुंच गई है और उसके समक्ष मिलान किया जा रहा है इसके बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि कितने नगद और कितने शराब की पेटी चोर उड़ा ले गए।इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल देखा जा रहा है की बीच सड़क पर कैसे अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
वहीं बताया जाता है कि यह सरकारी शराब के दुकान में और आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगाया गया है। दुकान के सामने एक पेड़ है जिसके सहारे चोर ऊपर से चढ़कर और चदरा काटकर अंदर प्रवेश कर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं इधर यह भी बताया जाता है कि अक्सर गार्ड की ड्यूटी होने के बावजूद भी पेट्रोलिंग नहीं की जाती है। पूरे गुमला शहर में लगातार आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर शहर वासियों ने पुलिस प्रशासन से विशेष तौर पर कार्रवाई की मांग की है।