गढ़वा :- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के लाल चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान प्रतिदिन अपने समय से पहले बंद हो जाती है, शराब के ग्राहक इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
ग्राहकों का कहना है कि यह केवल आज की बात नहीं है यह यहां के सुपरवाइजर और सेल्समैन का हर रोज़ का रवैया है की समय से पहले बंद करके ये लोग चले जाते हैं। शराब ग्राहक चंदन कुशवाहा ने बताया कि हमलोग अगर शराब दूकान के समय सारणी से भी आएं तो यहां आने के बाद देखते हैं की दूकान बंद हो गईं, जबकी समय रात्री के 9:30 ही बज रही होती है और शराब दूकान का समय सुबह 10 बजे से रात्री समय 10 बजे तक है। उन्होनें यह भी बताया की शराब कोई भी हो सब पर 10 रूपए से लेकर 30 रूपए तक अवैध तरीके से वसूला भी जाता है अगर हमलोग अधिक पैसा नहीं देंगे तो बोला जाता है की शराब नहीं मिलेगा। जिसके चलते कई बार दूकान पर लड़ाई झगडे का भी माहौल बन जाता है।
उपस्थित सेल्समैन शुभम कुमार गुप्ता से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने बोला की यह मेरा दूकान है हमलोग जब चाहे खोले और बंद करें कोई मालिक नहीं है। ऐसा कहते हुए वह वहां से जाने लगा और पत्रकारों को उल्टा जवाब देते हुए बोले कि ‘ज्यादा मोबाइल मत चमकाओ हम बहुत कैमरा और पत्रकार देखे हैं।’
आसपास के कुछ अन्य लोगों से पूछने पर पता चला कि शराब दूकान के सेलर तथा सुपरवाइजर बोलते हैं की अगर दूकान बंद हो गयी है और आपको शराब लेना है तो ब्लैक से मिलेगा, जिसका दाम एमआरपी से ज्यादा होगा।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन