---Advertisement---

आरा में लग्जरी गाड़ी पर DIG का बोर्ड लगाकर हो रही थी शराब की तस्करी, CRPF जवान समेत 2 गिरफ्तार

On: October 1, 2024 3:41 PM
---Advertisement---

आरा (बिहार): जिले में सोमवार को डीआइजी के बोर्ड लगे कार में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक सीआरपीएफ (CRPF) का जवान है। जबकि दूसरा गाड़ी का चालक है। कोईलवर थाना क्षेत्र पुलिस ने गाड़ी की डिक्की से विभिन्न ब्रांडों की 180.30 लीटर शराब जप्त किया है। दोनों ने तस्करी के दौरान सीआरपीएफ की वर्दी पहन रखी थी और डीआइजी का स्टार वाला लोगो लगी कार का इस्तेमाल कर रहे थे।

पुलिस ने एक KIA गाड़ी, CRPF कमांडो की 2 वर्दी, एक सीआरपीएफ का परिचय पत्र, CRPF का बैच लगा टोपी, एक एटीएम कार्ड और 8420 रुपए नगद बरामद किया है। SDPO रंजीत कुमार ने बताया कि यूपी के बनारस से शराब की बड़ी खेप पटना ले जाया जा रहा था। दोनों तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दशहरा में शराब को खपाना था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now