मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्री बने, शपथ लेने के बाद सुनिये क्या बोले चिराग-मांझी और गिरिराज?
बिहार/पटना : रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाल ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ बिहार के 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें बीजेपी से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद, जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान शामिल हैं. वहीं शपथ लेने के बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों ने दावा किया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ेगा.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान रहेगा कि मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इस जिम्मेदारी को निभा सकूं. जितने उतार-चढ़ावों से मैं गुजरा हूं, आज से ढाई-तीन साल पहले मैं कह भी नहीं सकता था कि मैं कहीं से चुनाव लड़ सकता हूं. चिराग ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है कि एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर उन्होंने इतना विश्वास करके 5 सीटें दी, मैंने भी 5 की 5 सीटें उन्हें जीतकर दी हैं.
वहीं, कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) संस्थापक जीतनराम मांझी ने कहा, ‘बहुत कठिन काम करना है. नरेंद्र मोदी का निश्चय है कि हम पहले और दूसरे कार्यकाल से ज्यादा काम करेंगे. तीसरे कार्यकाल में हम भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर रहेंगे.’
तीसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गैर कांग्रेसी सरकार ने हैट्रिक लगाई है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को दिखाता है, हमें भारत को विकसित भारत बनाना है.
- Advertisement -