---Advertisement---

लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता: लातेहार और गुमला बने चैंपियन

On: July 28, 2025 2:45 AM
---Advertisement---

रांची: रविवार को बीआईटी मेसरा, रांची में प्रथम राज्य स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में झारखंड के 24 जिलों से आए 576 नन्हे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग के फाइनल में लातेहार ने पश्चिमी सिंहभूम को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। इसके पहले सेमीफाइनल में लातेहार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पलामू को 2-0 और पश्चिमी सिंहभूम ने सरायकेला को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पलामू ने सरायकेला को 1-0 से हराया।

बालक वर्ग के फाइनल में गुमला ने गिरिडीह को 2-0 से मात दी। सेमीफाइनल में गिरिडीह ने दुमका को 5-0 के बड़े अंतर गुमला ने साहिबगंज को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए ट्राई ब्रेकर में साहिबगंज ने दुमका को 6-5 से हराया।

बालिका वर्ग में महिमा मिंज (लातेहार) को मैन ऑफ द मैच, शकुंतला तमसोई (प. सिंहभूम) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट,और संध्या तमसोई (प. सिंहभूम) को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मिला। वही बालक वर्ग में पवन उरांव (गुमला) को मैन ऑफ द मैच,मुंशी मरांडी (साहिबगंज) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट,और आनंद मुर्मू (गिरिडीह) को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग मंचासीन थे।

सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now