---Advertisement---

रांची : हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को खिलाया छिपकली वाला खाना, 100 से अधिक बच्चे बीमार

On: September 28, 2023 6:30 AM
---Advertisement---

रांची (पाकुड़): जिले के पाकुड़ थाना क्षेत्र के नलहट्टी रोड पर स्थित सिद्धो कान्हू इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रावास में रह रहे बच्चों को जहरीला खाना खाने से दस्त, उल्टी समेत कई समस्याएं शुरू होने लगी, जिससे स्कूल के छात्रावास में अफरातफरी मच गई ꫰ इसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ꫰

दरअसल, बीती रात स्कूल के छात्रावास में भोजन बनाने के क्रम में छिपकली गिर गया था, खाना खाने के बाद करीब एक घंटे के अंदर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी ꫰ आनन फानन में शिक्षकों ने 60 बच्चों को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल मे भर्ती कराया ꫰ वहीं, 40 से अधिक बच्चों को पाकुड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया है ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now