रांची (पाकुड़): जिले के पाकुड़ थाना क्षेत्र के नलहट्टी रोड पर स्थित सिद्धो कान्हू इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रावास में रह रहे बच्चों को जहरीला खाना खाने से दस्त, उल्टी समेत कई समस्याएं शुरू होने लगी, जिससे स्कूल के छात्रावास में अफरातफरी मच गई ꫰ इसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ꫰
दरअसल, बीती रात स्कूल के छात्रावास में भोजन बनाने के क्रम में छिपकली गिर गया था, खाना खाने के बाद करीब एक घंटे के अंदर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी ꫰ आनन फानन में शिक्षकों ने 60 बच्चों को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल मे भर्ती कराया ꫰ वहीं, 40 से अधिक बच्चों को पाकुड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया है ꫰