जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के एक दुकान से कथित रूप से सिल्क ड्रॉप पानी की बोतल खरीदी गई थी जिसमें मरी ही छिपकली मिली थी। यह दावा जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भरत सिंह ने किया है और उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अभिहित पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर टाटानगर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष ठाकुर साथ में जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भरत सिंह ने कहा कि पिछले दिनों स्टेशन से एक दुकान से हमने सील बंद पानी की बोतल खरीदी तो उसे सील बंद बोतल में मरी हुई छिपकली बरामद हुआ
जिसके शिकायत को लेकर अभिहित पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को हमने उचित जांच कर अभिलंब कार्रवाई करने की आग्रह किया।