सिल्ली :- श्री धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान, सिल्ली में एलएमवी (लाइट मोटर व्हीकल) ओनर ड्राइवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिनेश ठाकुर थाना प्रभारी, सिल्ली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित वाहन संचालन केवल कौशल नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है।

उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया।
रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ना है, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें और सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइवर के रूप में समाज में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को न केवल वाहन संचालन की बारीकियां सिखाई जाएंगी, बल्कि वाहन रखरखाव, प्राथमिक उपचार, बीमा, ट्रैफिक नियमों एवं ग्राहक व्यवहार जैसी उपयोगी जानकारियां भी दी जाएंगी। संस्थान के वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार, जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रुहीदास एवं सुनील मुंडा भी उपस्थित रहे।









