---Advertisement---

लोहरदगा: 2 लड़कों ने एक साथ खा लिया जहर, दोनों की मौत

On: May 9, 2025 1:48 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले में सदर थाना क्षेत्र के हीरही हर्रा टोली में जहर खाने से दो नाबालिगों की मौत हो गई है। घटना 8 मई की रात की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार आशीष उरांव के पुत्र हमराज उरांव (13) और बुधराम उरांव का पुत्र अभिषेक उरांव (12) ने अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी, परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनो नाबालिगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया पर रिम्स ले जाने से पूर्व ही एक नाबालिग की मौत हो गई वही दूसरे को रांची ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात 9 बजे दोनों बच्चे एक ही कमरे में सोए हुए थे, घर के अन्य बच्चों द्वारा बताया गया कि दोनों की तबीयत खराब हो गई है। उनकी जानकारी के बाद जब बच्चों की जांच की गई तो उनके मुंह से झाग निकलते देख सदर अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने इलाज किया और उल्टी कराया अभिषेक उरांव को उल्टी नहीं हो पाई, चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

वहीं हमराज उरांव ने बताया कि उन्होंने चूहा मारने वाली दवा खाया था। वहीं रिम्स ले जाने के क्रम में हमराज की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चों ने किस वजह से जहरीला पदार्थ खाया था इसकी जानकारी नही हो पाई है वहीं सदर थाना पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now