ख़बर को शेयर करें।

लोहरदगा: डीसी कार्यालय रोड़ में एक कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार फरार हो गया। पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पहुंची अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

मृतकों की पहचान गुमला जिला के घाघरा निवासी तिजू उरांव के पुत्र विजय उरांव और गुमला जिला के विशुनपुर निवासी संजीवन उरांव के रुप में हुई है। दोनों ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा उतीर्ण की थी।