---Advertisement---

लोहरदगा: तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचला, 2 की मौत; 6 घायल

On: March 10, 2025 12:23 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा-बेरो रोड पर एक तेज़ रफ्तार कार बारात में जा घुसी, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोपी कार चालाक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान आशीष उरांव के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस की पकड़ में हैं।

मृतकों की पहचान राजेश उरांव (35) और लक्ष्मी उरांव (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 और 106 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now