लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडा टोली गांव में रविवार अहले सुबह बड़ी घटना हो गई ꫰ जब गहरी नींद में सो रहे एक परिवार के उपर लगभग दो बजे मकान में सो रहे पांच लोगों पर खपरैल मकान का छप्पर और दीवार गिर गया। इस घटना में 2 लोगो की हालत गंभीर है ꫰