ख़बर को शेयर करें।

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक गांव के ही एक नाबालिग को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। इसी दौरान, अचानक फायर होने के बाद गोली नाबालिग के मुंह (जबड़ा) को पार करते हुए निकल गई। नाबालिग को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पहले तो इस मामले को छिपाने का काफी प्रयास किया गया। नाबालिग के परिजन रॉड से मुंह में चोट लगने की बात कह रहे हैं। बाद में जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो धीरे-धीरे मामला प्रकाश में आया। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

दरअसल, कुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला एक आपराधिक मानसिकता वाला युवक उसी गांव के एक नाबालिग को अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। इसी क्रम में अचानक गोली चल गई और गोली नाबालिग के जबड़े के आर-पार हो गई। बताया जा रहा है कि जब नाबालिग को गोली लगी तो नाबालिग के परिजन उसे रांची जिले के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज कराया गया।