---Advertisement---

लोहरदगा: 1 लाख का इनामी नक्सली राजा हेमंत असुर गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: November 26, 2025 6:34 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने भाकपा (माओवादी) के कुख्यात रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता सदस्य और 1 लाख के इनामी नक्सली राजा हेमंत असुर उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी टीम के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

गुप्त सूचना पर गठित हुई विशेष टीम

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य राजा हेमंत असुर इलाके में घूम रहा है। इस इनपुट के आधार पर एसडीपीओ वेदांत शंकर, 32 बटालियन एसएसबी के निरीक्षक मनीष कुमार चौबे, अजीत कुमार तथा कुरु थाना प्रभारी की अगुवाई में एक विशेष टीम तैयार की गई।

टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसने शुरू में अपना नाम रंजीत बताया। तलाशी में उसके पास से हथियार एवं कारतूस बरामद हुए। गहन पूछताछ और पहचान सत्यापन के बाद पुष्टि हुई कि वह वास्तव में इनामी नक्सली राजा हेमंत असुर उर्फ राजन है।

20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि राजा हेमंत का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से लोहरदगा, कुडू और आसपास के इलाकों में सक्रिय रहकर दहशत फैलाता था।

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कुडू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस

राजा हेमंत की गिरफ्तारी को पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि वह काफी समय से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।

पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और उसके बाकी साथियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now