---Advertisement---

लोहरदगा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार; 7 बाइक जब्त

On: July 13, 2025 5:03 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर लोहरदगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की सात मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चारों चोर गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र और पुसो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफराज अंसारी, सईदुल अंसारी, मकबूल अंसारी और आफताब अंसारी के रूप में हुई है।

यह गिरोह लोहरदगा के अलावा रांची और गुमला जिले में भी सक्रिय था और एक जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे जिले में उसे बेचने का काम करता था। पुलिस लगातार छापेमारी कर इन चोरों की तलाश कर रही थी। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की सात मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस प्रकार की घटनाओं को लेकर लगातार जांच और कार्रवाई कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now