लंबित वादों के निस्तारण का सुलभ माध्यम है लोक अदालत : प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

On: February 19, 2025 3:17 AM

---Advertisement---
सिल्ली :- झालसा के निर्देश पर न्यायुक्त सह अध्यक्ष के द्वारा सिल्ली प्रखण्ड के मुरी पश्चिमी पंचायत भवन में जस्टिस ऑन व्हल मोबाईल वैन टूर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,शंकर महतो,कौशल्या देवी,ब्रजेश कुमार महतो,बंशीधर घटवार,सुनील कुमार महतो,बबलू कुमार महतो,पंकज कुमार महतो,राजकुमार महतो,ग्राम प्रधान मनीष कुमार महली एवं अन्य उपस्थित थे।वही एलएडीसी चीफ ने बाल-विवाह,दहेज प्रथा, डायन बिसाही,कन्या भ्रूण हत्या पर फोकस किये एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार,रांची के ओर से निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने पीड़ित मुआवजा के बारे में जानकारी दी। डायन बिसाही पर भी फोकस किये तथा कहा कि यह एक अंधविश्वास हैं डायन बिसाही के मामले में एक दूसरे की हत्या करना गलत है। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएलवी कौशल्या देवी, शंकर महतो एवं ब्रजेश कुमार महतो ने गरीब तबके के लोगों को वृद्धा पेंशन और मजदूर निबंधन कार्ड एवं उससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा पीएलवी ने लोगों के समस्याओं को सुना तथा पीड़ित मुआवजा के बारे में भी जानकारी दी।राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित वादों को निबटारा पर जोर दिया।ज्ञात हो कि 08 मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में डालसा के पीएलवी के द्वारा जानकारी दी गयी। कौशल्या देवी ने कहा कि न्यायालय में कोई भी वाद लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अपने वादों का निबटरा करा सकते हैं। शंकर महतो ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले,दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले,बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है। यह भी ज्ञात हो कि उन्होंने आगामी 22 फरवरी को आयोजित होनेवाले विवाह एवं चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत की भी जानकारी दी। वादकारी उक्त तिथि को आकर अपने वादों का निस्तारण करा सकते है। डालसा के पीएलवी के द्वारा पम्पलेट, लिफलेट एवं जागरूकता से संबंधित पुस्तकों का वितरण भी किया गया।