लोकसभा चुनाव 2024: गढ़वा में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया संपन्न, 63.71 फीसदी हुआ मतदान

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा: लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत आज जिले के सभी बूथों पर तय समयानुसार प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर काफी उत्साहित नजर आए। पहली बार बनें मतदाताओं को गुलाब का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।

गढ़वा जिला के 100 वर्षीय वृद्ध मतददाता रामसरीख पांडेय ने अपने मतदान केंद्र मसूरिया कलां बूथ संख्या- 270 पर पहुंचकर मतदान किया एवं अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

दूसरी ओर गढ़वा जिला के 90 वर्षीय वृद्ध मतदाता रामलगन पाण्डेय ने भी मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया एवं अन्य को भी वोटिंग हेतु प्रेरित किया।

ऐसा ही नज़ारा बेलचम्पा के बूथ संख्या- 167 से देखने को मिला जहां 95 वर्षीय वृद्ध महिला लालमुनी कुंवर मतदान करने आयीं एवं लोगो से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की। सभी बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा के इंतजाम किए गए थें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय एवं उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आमजनों से भी अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

गढ़वा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर प्रातःकालीन समय से ही सभी वर्ग के मतदाता यथा- वृद्ध, दिव्यांग, युवा, महिला, नए मतदाता आदि ने कतारबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।

विभिन्न समय अंतरालों में गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र 80 एवं 81 में पूर्वाह्न 9 बजे तक पोलिंग प्रतिशत 80- गढ़वा में 10.9% जबकि 81- भवनाथपुर में 12.07% रहा। इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 26.31% एवं 81- भवनाथपुर में 28.20% रहा। वहीं अपराह्न 01 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा 40.65% एवं 81- भवनाथपुर 44.57% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत  42.61%) रही। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। उत्साह भरे माहौल में मतदाताओं ने मतदान प्रकिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। अपराह्न 03 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 55.82% जबकि 81- भवनाथपुर में 56.59% दर्ज की गई। वहीं उक्त दोनों विधानसभा का कुल मतदान प्रतिशत 56.21% रही। अपराह्न 05 बजे तक 80- गढ़वा का मतदान प्रतिशत 62.74% जबकि 81- भवनाथपुर का 62.11% रही। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 62.43% दर्ज की गई।


गढ़वा जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा का 64.60% जबकि 81- भवनाथपुर का 62.81% दर्ज की गई एवं उक्त दोनों विधानसभा का मतदान प्रतिशत दर पूर्णरूपेण 63.71% रही।

Satyam Jaiswal

राधारमण महोत्सव के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन सह आमंत्रण यात्रा

सिल्ली :-आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक,दो,तीन और चार अगस्त को नगर संकीर्तन सह…

4 minutes

लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 की मौत; 3 सैन्यकर्मी घायल

लद्दाख: लद्दाख के गलवान के चारबाग इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना…

22 minutes

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

7 hours

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

8 hours

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

8 hours

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

8 hours