लोकसभा चुनाव का ऐलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर चार चरण में होगा चुनाव, गांडेय पर उपचुनाव की भी घोषणा

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची / डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है. गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.

हालांकि, चुनाव के तारीखों के घोषणा से पहले ही झारखंड में राजनीतिक गतिविधि बढ़ी हुई है. घोषणा से कुछ घंटे पहले चंपाई सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धुआंधार जनसभाएं कर सरकारी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं गिनायी है.

झारखंड में ढाई करोड़ मतदाता

झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है, जिसमें 1 करोड़ 24 लाख 48 हजार 225 महिला और एक करोड़ 29 लाख 37 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 469 है. झारखंड में पहली बार वोट देने वालों की संख्या 21 लाख 67 हजार 270 है, इनकी उम्र 18 साल से 22 साल के बीच है.

2019 के चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने वाली एनडीए इस दावे के साथ सक्रिय है कि इसबार सभी 14 सीटों पर जीत होगी. वैसे इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन भाजपा ने 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर अपनी तैयारी का आगाज कर दिया है.

2019 में चार फेज में झारखंड में हुआ था चुनाव

2019 में राज्य की 14 सीटों के लिए चार फेज में चुनाव कराया गया था. राष्ट्रीय स्तर पर सात फेज में चुनाव हुआ था. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को 91 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के साथ हुई थी. दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल को 95 लोकसभा सीट, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल को 117 लोकसभा सीट, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल को 71 लोकसभा सीट, पांचवे फेज का चुनाव 6 मई को 51 सीट, छठे फेज का चुनाव 12 मई को 59 सीट और सांतवे फेज के लिए 19 मई को 59 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. मतों की गिनती 23 मई को हुई थी.

2019 में झारखंड में पहले फेज का चुनाव 29 अप्रैल को चतरा, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए हुआ था. दूसरे फेज का चुनाव 6 मई को कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग सीट के लिए हुआ था. तीसरे फेज का चुनाव 12 मई को गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम के लिए हुआ था और चौथे फेज में राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग हुई थी. हालांकि तब झामुमो और कांग्रेस ने 14 सीटों पर चार फेज में चुनाव कराने पर आपत्ति जताते हुए ज्यादा से ज्यादा दो फेज में चुनाव कराने की मांग की थी. लेकिन नक्सल गतिविधियों का हवाला देते हुए आयोग ने इन पार्टियों के आग्रह को खारिज कर दिया था.

झारखंड में इन दिग्गजों को मिली थी शिकस्त

2019 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने वाले दिग्गज नेताओं में दुमका सीट से पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरन, कोडरमा में पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबूलाल मरांडी, रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, जमशेदपुर में वर्तमान सीएम चंपाई सोरेन, धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी और नामी क्रिकेटर रहे कीर्ति झा आजाद, सिंहभूम से पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ और गोड्डा से पूर्व मंत्री प्रदीप यादव चुनाव हार गये थे. लेकिन इसबार का समीकरण बदल गया है. पिछली बार भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ मैदान में बाबूलाल मरांडी उतरे थे जो इसबार उनके लिए वोट मांग रहे हैं.

Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles