---Advertisement---

गढ़वा: खोंहर महोत्सव 8 को, भगवान परशुराम की प्रतिमा का होगा अनावरण

On: October 5, 2024 12:09 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के गिजना गांव स्थित प्राचीन बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आगामी 8 अक्टूबर को खोंहर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आयोजित इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना सहित कई अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इस दौरान गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में पूजा अर्चना, भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर की गायिका कल्पना पटवारी सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय मानभूम छउ नृत्य कला केंद्र सिल्ली रांची के कलाकार मानभूम छउ नृत्य, सुबोध प्रमाणिक एवं टीम रांची द्वारा पाईका नृत्य, सुखराम पाहन एवं टीम खूंटी द्वारा मुंडारी लोकगीत, नृत्य,की प्रस्तुति की जाएगी। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड की सूची में शामिल है। खोंहर महोत्सव राजकीय महोत्सव बनने की ओर अग्रसर है। यह कार्य प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही मान्यता प्रदान कर दी जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now