---Advertisement---

मझिआंव: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

On: February 26, 2025 2:13 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 ग्राम गहीड़ी में नवनिर्मित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विद्वान पंडित दामोदर पाठक के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा हेतु बृहद रूप से पूजा अर्चना ज्लाधिवास, रुद्राभिषेक कराया गया। भगवान शिव के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु  हल्दी रस्म भी परंपरागत रूप से कराया गया।
इसके पश्चात भगवान शिव को बैंड बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के दौरान बाराती के रूप में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। नगर भ्रमण तत्पश्चात देवों में देव महादेव भगवान शंकर को प्राण प्रतिष्ठा कर नवनिर्मित शिव मंदिर में स्थापित किया गया। भगवान शिव के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम श्रीश्री 1008 श्री भास्कर दास उर्फ भारत कुशवाहा एवं राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास के देख रेखा में समापन कराया गया।


इस अवसर पर शिव मंदिर कमिटी द्वारा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था इस दौरान आस्था और भक्ति के बीच श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया। क्या महिला,पुरुष बच्चे फूल, अगरबत्ती,अबीर गुलाल रोड़ी अन्य पूजा सामग्रियों से पूजा अर्चना कर भगवान शिव का साक्षात दर्शन किया। इस अवसर पर वातावरण भक्तिमय हो गया।

उक्त मौके पर सेवा निर्मित शिक्षिका सह नप अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सत्या दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी सह नप अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मारुति नंदन सोनी, पूर्व वार्ड पार्षद बीना देवी,बलराम मेहता, तथा सभी ग्रामीण उपस्थित है सभी ग्रामीणों उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा आर्थिक व शारीरिक रूप से सहयोग किया गया। इस पवित्र अवसर पर कीर्तन मंडली के द्वारा श्री हरि कीर्तन भजन गीत संगीत एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें