मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 ग्राम गहीड़ी में नवनिर्मित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विद्वान पंडित दामोदर पाठक के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा हेतु बृहद रूप से पूजा अर्चना ज्लाधिवास, रुद्राभिषेक कराया गया। भगवान शिव के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु हल्दी रस्म भी परंपरागत रूप से कराया गया।
इसके पश्चात भगवान शिव को बैंड बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के दौरान बाराती के रूप में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। नगर भ्रमण तत्पश्चात देवों में देव महादेव भगवान शंकर को प्राण प्रतिष्ठा कर नवनिर्मित शिव मंदिर में स्थापित किया गया। भगवान शिव के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम श्रीश्री 1008 श्री भास्कर दास उर्फ भारत कुशवाहा एवं राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास के देख रेखा में समापन कराया गया।
