मझिआंव (गढ़वा): महाशिवरात्रि त्योहार के अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के देवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर चन्द्री स्थित शिव मंदिर, बूढ़ी खाड़ पहाड़ी बजरंगबली एवं शिव मंदिर, खरसोता, मोरबे,रपुरा, ऊँचरी, गोपालपुर, सहित लगभग सभी शिव मंदिरों में मेले जैसा दृश्य देखा गया.
इस दौरान बरडीहा के जतरो बंजारी स्थित मारेगुरु शिव मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला लगा और भजन कीर्तन किया गया.
इधर मझिआंव के चन्द्री स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की बैंड बाजे के साथ बारात निकली. इसका नेतृत्व राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशवनारायण दास एवं शिव मंदिर के पुजारी नागा साधु शिवमुनि महाराज द्वारा किया गया.इस अवसर पर भगवान शिव बसहा बैल नंदी जी पर सवार होकर चल रहे थे. जबकि शिव बारात में उनके गण के रूप में छोटे छोटे बच्चे भूत प्रेत जैसा आकृति बनाकर चल रहे थे. शिव जी की बारात शिव मंदिर से निकलकर ब्लॉक मोड़, चन्द्री, लोहरपुरवा, एवं पुराने हॉस्पिटल व मुख्य पथ बाजार होते राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा, इसके बाद ब्लॉक रोड तीन मुहाँन होते पुनः शिव मंदिर पहुंचा. जहां पर भगवान शिव की आरती एवं पूजा अर्चना की गई.
मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिमन्यु सिंह,साधु खडेसरी महाराज,सुनील सिंह,बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिदानन्द सिंह,भगवानदत्त तिवारी,संजीव सिंह,मथुरा साव एवं शिव मंदिर कमिटी के सदस्यों के अलावे मझिआंव के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.