शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को पूरे अनुमंडल मुख्यालय में आस्था एवं भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं प्रसाद स्वरूप मिठाइयों का वितरण किया। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ लगी रही।
इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों,मोटरसाइकिल दुकानों, शोरूम, साइकिल दुकान, फोटो स्टेट, रेलवे, लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन, वर्कशॉप, विभिन्न मोटर गैरेज, पेट्रोल पंपों सहित अन्य छोटे बड़ी सभी यंत्रों की दुकानों में विश्वकर्मा पूजा की पूजा अर्चना की गई।
