---Advertisement---

श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा, चारों तरफ भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय

On: September 18, 2023 4:40 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को पूरे अनुमंडल मुख्यालय में आस्था एवं भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं प्रसाद स्वरूप मिठाइयों का वितरण किया। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ लगी रही।

इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों,मोटरसाइकिल दुकानों, शोरूम, साइकिल दुकान, फोटो स्टेट, रेलवे, लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन, वर्कशॉप, विभिन्न मोटर गैरेज, पेट्रोल पंपों सहित अन्य छोटे बड़ी सभी यंत्रों की दुकानों में विश्वकर्मा पूजा की पूजा अर्चना की गई।

वहीं भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में कमांडर चालक संघ, बगल में ही टेंपू चालक संघ तथा चेचरिया पुल के निकट टेंपू चालक संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई थी। इन जगहों पर सुबह से लेकर देर शाम तक ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, साथ ही पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पूरा दिन चारों तरफ भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय रहा।

विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस अवसर पर पेट्रोल पंप स्थित मखदूम अशरफ ऑटो सेल्स हीरो शोरूम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाया गया। हीरो शोरूम को झालर, लाइट बत्ती और ध्वनि यंत्र लगाकर सजाया गया था। जो शहर के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हीरो शोरूम के संचालक सह प्रतिष्ठित व्यवसाय वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी की ओर से ग्राहकों को प्रत्येक हीरो के मोटरसाइकिल व स्कूटी पर विशेष उपहार दिए जा रहे हैं। इधर भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह से देर शाम तक दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now