ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची:- अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू निवासी महावीर होरो ने मुर्गा खाने के चक्कर में 95 हजार रुपए गंवा दिए। साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं, महावीर होरो को अपराधी ने झांसे में लेकर 95 हजार रुपए ऐंठ लिए, फिर भी महावीर होरो को मुर्गा नसीब नही हुआ। इतनी बड़ी रकम, पीड़ित से कई बार में, ट्रान्सफर कराई गई। पीड़ित महावीर होरो ने अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर को उसने अपने पड़ोसी से मुर्गा वाले का मोबाइल नंबर मांगा था। ऑनलाइन बुकिंग कराकर 500 रुपए का भुगतान किया। पार्सल के जल्द डिलीवरी का मैसेज भी आया। कुछ देर बाद 1960 रुपए और ट्रांसफर करने के लिए फोन आया। शातिर ठग ने कहा कि डिलीवरी हो जाने के बाद यह एक्स्ट्रा राशि वापस कर दी जाएगी। इसी तरह शातिर ठग द्वारा बार-बार, अलग-अलग बहाने बनाकर पीड़ित से 95 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।