लुगू पहाड़:डीवीसी हाइड्रल पम्पड स्टोरेज पावर प्लांट के खिलाफ मांझी परगनाओं ने खोला मोर्चा,5 नवंबर जनाक्रोश महाजुटान

ख़बर को शेयर करें।

विभिन्न जगहों पर बैठक,4 नवंबर को माइक गाड़ी से लोगों किया जाएगा जागरूक

महतो को आदिवासी का दर्जा देने के खिलाफत

जमशेदपुर: लुगु पहाड़ में डीवीसी के प्रस्तावित हाइड्रल पम्पड स्टोरेज पावर प्लांट को रद्द करने हेतू माझी परगनाओं ने ने मोर्चा खोल दिया है। 5 नवंबर को लालपनिया में जनाक्रोश महाजुटान की तैयारी शुरू हो गई है। 4 नवंबर को माइक और गाड़ी के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनाक्रोश महाजुटान में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।

इसी कड़ी में लुगूबुरु दोरबार चाटानी, लालपनिया, बोकारो में 29 अक्टूबर को आदिवासी संथाल समाज के अगुआ माझी, परगना , सामाजिक प्रतिनिधियों का बैठक देश पारगना बाबा बैजू मुर्मू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी दिनांक -5 नवंबर 2023 को आयोजित लुगु पहाड़ में डीवीसी के प्रस्तावित हाइडल पम्पड स्टोरेज पावर प्लांट को रद्द करने हेत जन आक्रोश महाजुटान की तैयारी पर चर्चा किया गया।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा लुगू पहाड़ हमारा धार्मिक धरोहर है हमारे धोरोम गाढ़ से छेड़छाड़ करना डेढ़ करोड़ संथाल आदिवासियों के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचने का काम है।

राज्य सरकार या केंद्र सरकार आदिवासियों के विकास के नाम पर आदिवासियों के अस्तित्व पहचान समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है।मारां बुरु पारसनाथ गिरिडीह को जैनो के नाम कर एवं पारसनाथ पहाड़ में रोप-वे निर्माण कर हमारे धर्म स्थल को समाप्त करना चाहती है।

इसी तरह लुगू पहाड़ में डीवीसी द्वारा प्रस्तावित हाईड्रल पंप्ड स्टोरेज पावर प्लांट 1500 मेगावाट परियोजना को लाकर हमारी धार्मिक धरोहर एवं पांच गांव के आदिवासी मूलवासी परिवारों को विस्थापित कर उनके अस्तित्व पहचान को समाप्त करने की कुप्रयास किया जा रहा है।

इधर यूनिफाइड सिविल कोड और वन संरक्षण संशोधन अधिनियम 2023 को लागू कर आदिवासियों के हक अधिकार, रीति रिवाज, परंपरा को समाप्त करना चाहती है, ऐसी स्थिति में महतो समुदाय द्वारा आदिवासी बनने का पुरजोर कोशिश की जा रही है वे भी आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार हक हिस्सेदारी पर कब्जा करना चाहती है।

राज्य सरकार पिछले 28 वर्षों से पेसा कानून 1996 को लागू नहीं कर आदिवासियों के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, जल जंगल जमीन का अधिकार पर अतिक्रमण कर रही है जिससे आदिवासी संथाल समाज हाशिए पर चला जाएगा।

विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लोग मासी आगरा में बैठक कर रहे हैं और अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं जिससे आक्रोश महाजुटान में भारी से भारी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। तय किया गया कि आने वाले लोगों को स्वागत करने के लिए, मंच , माइक लाइट, पीने का पानी की सुविधा, परिवहनों को सुरक्षित स्थानों में रखने, आस- पास गांवों में प्रचार प्रसार दल, मिडिया के साथ समन्वय समिति आदि टीम का गठान किया गया। प्रचार डाल लोगों पहाड़ के ईर्द-गिर्द के गांवों में 1से 4 नवंबर 2023 तक माईक गाड़ी से ग्रामीणों को जागरुक करते हुए महाजुटान में शामिल होने का प्रचार प्रसार लगातार करेंगे। आगामी दिनांक 2 नवंबर 2022 को मेडिटेशन हॉल लाल पुनिया में दोपहर 12:30 बजे महाजुटान के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।

साथ ही आदिवासी समाज से अपील किया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर आदिवासी समाज के धार्मिक धरोहर, संवैधानिक अधिकार , पारंपरिक स्वासाशन व्यवस्था को बचाने के लिए भारी से भारी संख्या में विराट जन आक्रोश महाजुटान में शामिल होकर एकता का परिचय दें।

बैठक में मुख्य रूप से बाबुली सोरेन, माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, दुलू माझी, हिरालाल सोरेन, बाबुदास हांसदा, मिथलेश किस्कु, हीरालाल सोरेन, पंचानन सोरेन, मधु सोरेन, लखन मार्डी, बिंदे सोरेन, दुलाल हांसदा, बुद्धेश्वर किस्कू, सुकुमार सोरेन, आदि काफी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इसके अलावा 30 अक्टूबर को आदिवासी कला संस्कृति भवन, ग्राम- सियारी, थाना – गोमिया, बोकारो में गांव के माझी बाबा श्री पंकज बेसरा के अध्यक्षता में पारंपरिक ग्राम सभा बैठक संपन्न हुआ। बैठक में लालपनिया के लुगू पहाड़ में डीवीसी द्वारा प्रस्तावित हाइडल पावर प्रोजेक्ट निर्माण के संबंध में चर्चा किया गया। सर्वप्रथम ग्राम प्रधान माझी बाबा ने प्रस्तावित हाइडल पावर प्रोजेक्ट के विषय पर विस्तार से उपस्थित ग्रामीणों को बताया। इसके बाद बारी-बारी से उपस्थित महिला पुरुषों से विचार – विमर्श कर अपना -अपना राय सुना गया। ग्रामीणों ने कहा कि लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ हमारा आदिवासी समाज का सामाजिक, सांस्कृतिक, पारंपरिक, स्वशासन व्यवस्था, तथा सर्वश्रेष्ठ धार्मिक संस्था का केंद्र है। लुगू बुरु आदिवासी समाज का आदिकाल से महान धार्मिक धरोहर है और रहेगा । पहाड़ से हमें विभिन्न तरह के घरेलू उपयोगी सामान, औषधि, फल, फूल, कंद आदि मिलता है जंगल से हमारा गहरा संबंध है। लुगू पहाड़ पर डीवीसी द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट बनाए जाने से हमारा धार्मिक आस्था को गंभीर ठेस पहुंचेगी और जल जंगल जमीन पर अतिक्रमण का खतरा का असर पड़ेगा। इसलिए ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि लुगू पहाड़ से डीवीसी द्वारा प्रस्तावित हाइडल पावर प्रोजेक्ट को अभिलंब रद्द करते हुए वापस करें। अन्यथा आदिवासी समाज एक और हूल करने के लिए तैयार है। जल जंगल जमीन हमारा है, न जान देंगे ना जमीन देंगे। लुगू पहाड़ को हर हाल में बचाएंगे । इसके लिए आगामी दिनांक – 5 नवंबर 2023 को आयोजित स्थान -F टाइप फुटबॉल ग्राउंड, लालपनिया में विराट जन आक्रोश महा जुटान में हमारे गांव से भारी से भरी संख्या में महिला पुरुष पारंपरिक औजार के साथ शामिल होंगे । बैठक में मुख्य रूप से पारानिक बाबा धनेश्वर टुडू, नायके बाबा रतन बेसरा, गोडेत राजू बेसरा, जोगमाझी बालदेव माझी, कोदवाटांड पंचायत मुखिया बाबलू हेंम्ब्रोम, सियारी पंचायत मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, बाबुली सोरेन, माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, रामकुमार हांसदा, बाबुदास टुडू, बुद्धेश्वर किस्कू, दुलाल हांसदा, दासाई मारांडी, बिरेन बेसरा, सोमय बेसरा, बालेश्वर बेसरा, बलराम माझी, निरोज मरांडी, अविनाश बेसरा, महेश मारांडी, श्रीमती पर्वती बेसरा, निर्मला मुर्मू, निशा मारंडी, पूनम मुर्मू,तालो देवी, जितनी सोरेन,सारो बेसरा, कारमी सोरेन, बड़की बेसरा, सुरजी हेम्ब्रोम, माझली किस्कू, चितमुनी चोंड़ें, फुलमनी सोरेन,आशो किस्कू आदि काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles