---Advertisement---

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हिरासत में लिए गए, भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू

On: December 11, 2025 9:50 AM
---Advertisement---

पणजी: गोवा के चर्चित अरपोरा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को भारत डिपोर्ट करने के लिए प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। इस भीषण आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों भाई देश छोड़कर भाग गए थे।

थाईलैंड में हिरासत, भारत भेजने की तैयारी

मामले से जुड़े उच्च-स्तरीय सूत्रों ने पुष्टि की है कि लूथरा ब्रदर्स को स्थानीय अथॉरिटी ने पकड़ा है और अब उन्हें भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए वापस लाने की औपचारिक कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है।

इससे पहले भारत सरकार ने आरोपी दोनों भाइयों के पासपोर्ट रद्द कर दिए थे, ताकि उनकी विदेशी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया गया था।

घटना के अगले ही दिन बुक की थी उड़ान

जांच में सामने आया है कि 6 दिसंबर की रात अरपोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में आग लगने के तुरंत बाद दोनों भाइयों ने फरार होने की तैयारी शुरू कर दी थी।

अधिकारियों के अनुसार, 7 दिसंबर की सुबह 1:17 बजे दोनों ने मेकमाईट्रिप के माध्यम से थाईलैंड के लिए टिकट बुक की। उसी समय गोवा पुलिस और अग्निशमन विभाग आग बुझाने और क्लब में फंसे लोगों को निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे। दमकलकर्मी और पुलिस अंदर फंसे लोगों की जान बचाने में लगे थे, वहीं दूसरी तरफ नाइटक्लब मालिक भाई देश छोड़ने की प्लानिंग में व्यस्त थे।

भारतीय एजेंसियां सतर्क

गोवा पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है ताकि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द भारत लाकर पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि डिपोर्टेशन प्रक्रिया जैसे ही पूरी होगी, लूथरा ब्रदर्स को सीधे गोवा पुलिस की कस्टडी में सौंपा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now