---Advertisement---

मेड इन इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग

On: July 25, 2025 2:57 PM
---Advertisement---

रांची: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मेड इन इंडिया कॉम्पैक्ट एसयूवी नई निसान मैग्नाइट को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वयस्कों की सुरक्षा में इसे परफेक्ट स्कोर मिला, जबकि बच्चों की सुरक्षा में 3-स्टार रेटिंग प्रदान की गई। यह रेटिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित क्रैश टेस्ट के बाद दी गई है।

नई निसान मैग्नाइट को चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाता है और यह कंपनी की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से अधिक देशों में निर्यात की जाती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका में इसे बेचा जा रहा है।

मैग्नाइट को फ्रंटल व साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन, ईएससी टेस्टिंग, पैदल यात्री सुरक्षा और साइड पोल इंपैक्ट प्रोटेक्शन जैसे कड़े परीक्षणों से गुजारा गया। इसमें 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें 6 एयरबैग, एबीएस + ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), ब्रेक असिस्ट, टीपीएमएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, चाइल्ड लॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स हैं

इस उपलब्धि को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हमें अपनी मेड इन इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग मिलने की खुशी है। सुरक्षा हमारी इंजीनियरिंग के केंद्र में है और ग्राहकों को सुरक्षित, भरोसेमंद, टेक्नोलॉजी के स्तर पर उन्नत एवं सुरक्षित वाहन देने की हमारी प्रतिबद्धता में इसकी झलक दिखती है। हमारी वन कार, वन वर्ल्ड स्ट्रेटजी के तहत निसान घरेलू एवं निर्यात बाजारों के लिए भारत में सर्वोच्च गुणवत्ता वाली एवं सबसे सुरक्षित कारें बनाने व बेचने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now