बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने अपने स्किन डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। यह घटना शनिवार शाम शहर के एक निजी क्लिनिक में हुई, जिसका संचालन डॉक्टर प्रवीण करते हैं।
पीड़िता के मुताबिक, वह फॉलो-अप चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई थी। आमतौर पर उसके पिता उसके साथ क्लिनिक जाते थे, लेकिन इस बार वे व्यस्तता के कारण नहीं जा सके। इसी मौके का फायदा उठाते हुए डॉक्टर ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया।
युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि डॉक्टर ने जांच के नाम पर उसे कपड़े उतारने को कहा और आपत्ति जताने के बावजूद करीब 30 मिनट तक गलत तरीके से छूता रहा। आरोप है कि डॉक्टर ने उसे कई बार गले लगाया, किस किया और अश्लील हरकतें कीं। इतना ही नहीं, उसने यह सुझाव भी दिया कि वे किसी होटल में कमरा लेकर अकेले मिलें।
पीड़िता ने यह पूरी घटना घर जाकर अपने पिता को बताई। इसके बाद पिता ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ क्लिनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर प्रवीण को हिरासत में लिया और युवती के बयान के आधार पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
फिलहाल डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी डॉक्टर ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने सिर्फ इलाज किया और युवती ने उसकी चिकित्सीय प्रक्रिया को गलत समझ लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्लिनिक के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य जुटा रही है। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है और लोग डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इलाज के बहाने युवती के कपड़े उतरवाए, किया बैड टच; पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार













