मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव व्यावसायिक संघ ने स्थानीय बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर पंचायत से पूरे बाजार क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाने की मांग की है। इस संबंध में संघ की ओर से शुक्रवार को एक लिखित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया।
संघ ने अपने आवेदन में कहा है कि बाजार क्षेत्र में लगातार भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक हो गया है। CCTV कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम में मदद मिलेगी और नगरवासियों को सुरक्षा का अहसास होगा।
संघ ने प्रस्ताव दिया है कि CCTV कैमरे निम्न स्थानों पर लगाए जाएं
1. SBI बैंक से पास के मुख्य सड़क मार्ग पर
2. बाजार स्वामी मंदिर मार्ग से आगे तक
3. तीन मुहान से पास बाजार क्षेत्र में
4. कुश्ती बाजार से पास स्कूल रोड तक
5. ब्लॉक रोड से पास डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक तक
इसी क्रम में व्यवसायियों ने थाने जाकर थाना प्रभारी से मुलाकात की। थाना प्रभारी महोदय ने सभी व्यवसाई भाइयों से आग्रह किया है कि थाना प्रभारी महोदय का नंबर अपने दुकान के बाहर चिपका दें। जिससे दुकानदार या ग्राहक किसी विकट परिस्थिति में उनसे त्वरित संपर्क कर सकें।

मौके पर पार्षद विवेक सोनी, मारूति नंदन सोनी, नीरज कमलापुरी, अरविंद कुमार गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता, अनुज कुमार, विकास सिंह, राजेश कुमार यादव, रंजीत कुमार व अन्य उपस्थित थे।
वार्ड 5 में जलभराव से नागरिक परेशान, नगर पंचायत से त्वरित कार्रवाई की मांग
नगर पंचायत मझिआंव के वार्ड क्रमांक 5 में नाली जाम होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वार्ड पार्षद विवेक सोनी ने नगर पंचायत कार्यालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड क्रमांक 5 की गली नंबर 7/8 में नाली बंद होने के कारण बारिश का पानी पी.सी.सी. सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है और नागरिकों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा पानी का निकास सही तरीके से न होने से घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।
पार्षद ने नगर पंचायत से निवेदन किया है कि इस समस्या पर शीघ्र ध्यान देकर नाली की सफाई कराई जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।

आवेदन में पार्षद विवेक सोनी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मारूत नंदन सोनी और संजय कमलापुरी के हस्ताक्षर भी किए गए हैं।
वार्ड संख्या 7 में पीसीसी सड़क निर्माण की मांग
वार्ड संख्या 7 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में देरी को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। कार्यपालक पदाधिकारी को संबोधित एक लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित मार्ग पर जे.पी. यादव द्वारा संचालित भवन निर्माण कार्य के कारण लंबे समय से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों सहित सैकड़ों लोग रोजाना आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। छठ पूजा भी काफी नजदीक है और इसी रास्ते से हजारों की संख्या में छठ व्रतियों का आगमन होता है। पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की गई है ताकि लोगों को राहत मिल सके।














