---Advertisement---

मझिआंव: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 गंभीर रूप से घायल, 4 लोग गिरफ्तार

On: July 22, 2024 3:49 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमे एक ही परिवार के सूर्यमल चौधरी लगभग (50), नंदू चौधरी (33) एवं सुकनी देवी (40) आदि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा लाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सूर्यमल चौधरी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सूर्यमल चौधरी की पत्नी कुंती देवी द्वारा मझिआंव थाने में चार महिलाओं समेत 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने उमेश चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, विकास चौधरी एवं कामेस्वर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.


कुंती देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उमेश चौधरी, अनिल चौधरी कामेस्वर चौधरी एवं विकास चौधरी तथा उसके घर की चार महिलाओं समेत 16 लोगों ने घर में घुसकर लाठी एवं गड़ासे से मेरे पति, देवर एवं पूरे परिवार को जख्मी कर दिया और मेरे पति का माथा फोड़ दिए। उसने बताया कि पुरुष लाठी एवं गड़ासे से वार कर रहे थे जबकि उनके घर की महिलाएँ भी ईट पत्थर चला रही थीं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे सभी हमारे पूरे परिवार को जख्मी करने के बाद घर के बाहर ही डटे रहे. जिसके कारण हम लोग इलाज के लिए भी नही जा सके. इसके बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस आई और वे सभी भाग गए. तब पुलिस की मदद से हम अस्पताल में इलाज के लिए आये. वे लोग कभी भी हम लोगों को जान से मार सकते हैं.

इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि कानून को हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नहीं है. इस मामले को मझिआंव थाना कांड संख्या 71/24,दिनांक 22/07/24,धारा 126(2)/115(2)/117(2)/118(2)/109/3(5)/भारतीय न्याय संहिता2023 के तहत दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now