सिल्ली :-द्वितीय नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 23 एवं 24 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर में आयोजित किया गया है। जिसमें बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी की मधुमिता कुमारी (कंपाउंड डिविजन) एवं सुरभि पाल (रिकॉव डिवीजन) से खेलने के लिए बुधवार के दिन रांची से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई। इस आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से तिरंगा जी भाग लेंगे। बताते चले कि इससे पूर्व में भी अकादमी के सब जूनियर कैटेगरी में साहिल, प्रियांशु बनवार और दीप्ति कुमारी भी आज और कल अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बिरसा मुंडा अकादमी के प्रशिक्षकों ने बताया कि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया जिससे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पा रहे हैं और पूर्ण विश्वास जय की मधुमिता और सुरभि अपने प्रतिभा के बल पर झारखंड और सिल्ली का नाम अवश्य ही रोशन करेंगी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।