---Advertisement---

मध्य प्रदेश: खनन विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, जबरदस्त पथराव, कई अफसर घायल, जान बचाकर भागे

On: March 15, 2024 6:23 AM
---Advertisement---

मध्य प्रदेश :शाजापुर जिले में खनन विभाग की टीम की उसे समय सामंत आ गई जब अवैध खनन की सूचना पर छापामारी करने गई थी और ग्रामीणों ने अचानक धावा बोल दिया। खनन विभाग के अफसर को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया भाग रहे अफसरों पर पथराव भी किया गया है। जिसमें कई अफसर के घायल होने की बात बताई जा रही है ।पथराव में खनन विभाग की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

इधर मामले को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला बोला है।एमपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मध्यप्रदेश में छाया आतंक का राज। शाजापुर जिले की पार्वती नदी में अवैध खनन रोकने गए सरकारी अमले पर रेत माफियाओं ने हमला किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मोहन यादव जी, माफियाओं को संरक्षण क्यों?

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक मामला कालापीपल तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है। यहां खनन विभाग के अधिकारी शिकायत मिलने के बाद खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद अधिकारियों को मौके से भागना पड़ा।जानकारी के अनुसार, लोगों ने खनन विभाग की टीम की गाड़ियों में जमकर पथराव किया। इसके बाद अधिकारियों को अपनी-अपनी गाड़ी लेकर मौके से भागना पड़ा। इस दौरान खनन विभाग में लगे लोगों को भी मौके से भागना पड़ा। खनिज विभाग के साथ पथराव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एमपी कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।खनिज अधिकारी शाजापुर आरिफ खान पुलिस फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम जैसे ही पोकलैंड मशीन जब्त करने के लिए नदी के पास पहुंची तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव के बाकी लोग भी जमा हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अधिकारी बंद पड़ी पोकलैंड मशीन को लेने आए हैं। इसके बाद गांव ने लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, अवैध उत्खनन में लगे लोगों ने खनन अधिकारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसवालों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now