मध्य प्रदेश: खनन विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, जबरदस्त पथराव, कई अफसर घायल, जान बचाकर भागे

ख़बर को शेयर करें।

मध्य प्रदेश :शाजापुर जिले में खनन विभाग की टीम की उसे समय सामंत आ गई जब अवैध खनन की सूचना पर छापामारी करने गई थी और ग्रामीणों ने अचानक धावा बोल दिया। खनन विभाग के अफसर को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया भाग रहे अफसरों पर पथराव भी किया गया है। जिसमें कई अफसर के घायल होने की बात बताई जा रही है ।पथराव में खनन विभाग की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

इधर मामले को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला बोला है।एमपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मध्यप्रदेश में छाया आतंक का राज। शाजापुर जिले की पार्वती नदी में अवैध खनन रोकने गए सरकारी अमले पर रेत माफियाओं ने हमला किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मोहन यादव जी, माफियाओं को संरक्षण क्यों?

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक मामला कालापीपल तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है। यहां खनन विभाग के अधिकारी शिकायत मिलने के बाद खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद अधिकारियों को मौके से भागना पड़ा।जानकारी के अनुसार, लोगों ने खनन विभाग की टीम की गाड़ियों में जमकर पथराव किया। इसके बाद अधिकारियों को अपनी-अपनी गाड़ी लेकर मौके से भागना पड़ा। इस दौरान खनन विभाग में लगे लोगों को भी मौके से भागना पड़ा। खनिज विभाग के साथ पथराव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एमपी कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।खनिज अधिकारी शाजापुर आरिफ खान पुलिस फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम जैसे ही पोकलैंड मशीन जब्त करने के लिए नदी के पास पहुंची तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव के बाकी लोग भी जमा हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अधिकारी बंद पड़ी पोकलैंड मशीन को लेने आए हैं। इसके बाद गांव ने लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, अवैध उत्खनन में लगे लोगों ने खनन अधिकारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसवालों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

Satyam Jaiswal

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

7 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

7 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

7 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

8 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

8 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

9 hours