मझिआंव (गढ़वा): क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह भाजपा के नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मारूत नंदन सोनी ने सावन के पवित्र महीना में देवो के देव महादेव का नगर पंचायत क्षेत्र के 12 नंबर वार्ड खजूरी से दर्शन करने जा रहे दर्जनों कांवरियों को अंगवस्त्र देकर रवाना किया तथा कांवरियों से अपने क्षेत्र में सुख शांति बना रहे भोले बाबा से आशीर्वाद मांगने को अपील किया।
वही दर्द में कांवरियों ने स्थानीय देवालयों में पूजा अर्चना कर बाजे गाजे पर थिरकते,हर हर महादेव,भोले बाबा की जय जैसे अनेकों जयकारों का उद्घोष करते हुए बाबा की नगरी चल पड़ें।
कांवरियों की जत्था में सीताराम मेहता,अनुज पाल,सतेंद्र मेहता, जुगुल मेहता, पूटन मेहता,सुनील मेहता,तथा अन्य लोगो का नाम शामिल हैं।