---Advertisement---

सिसई: शिक्षक रहते हुए माड़वारी साहु बने डिप्टी कलेक्टर, प्रखंड के शिक्षकों में खुशी की लहर

On: September 14, 2024 1:45 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई:- प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरगांव में शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरगांव में 30 वर्ष तक लगातार अध्यापन कार्य पूर्ण करने के उपरांत डिप्टी कलेक्टर बनने पर विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय प्रांगण में शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिक्षक रहते हुए माड़वारी साहु लंबे संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद डिप्टी कलेक्टर बने। शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम में अपने धर्मपत्नी और बेटी के साथ विद्यालय पहुंचे थे। विद्यालय परिवार की ओर से पारंपरिक रीति रिवाज से उनका भव्य स्वागत किया गया। डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद उनसे मुलाकात व बधाई देने के लिए प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका, सहपाठी, समाज सेवी और स्थानीय ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों का भीड़ लगा हुआ था। छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा था। विद्यालय के पूर्व छात्र रहे सुजीत बैठा ने अपने सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र ओढ़कर कर सम्मानित किया।

माड़वारी साहु ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरगांव में 28 सितंबर 1994 से 12 अगस्त 2024 तक विद्यालय में बिताए हुए पल और विद्यालय के शिक्षकों और ग्रामीणों का सहयोग व बच्चों का प्यार का जिक्र करते हुए भाऊक हो गए। और उन्होंने कहा जिस समय मैं विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में कदम रखा था उस समय मैं विद्यालय चप्पल पहन कर आया करता था। मैं बरगांव की मिट्टी में रहकर व शिक्षकों, ग्रामीणों के सहयोग से अपने परिवार और जीवन को सवारा हूं। उन्होंने कहा जब मैं विद्यालय के लिए रांची से स्वयं कार चलाकर सिसई आता था तो मेरे साथ प्रखंड के अन्य वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाएं होते थे, जो मुझे कार में ही विशेष जानकारी देते थे और मौखिक प्रश्न पूछते थे। कभी मैंने अपनी जीवन में  जात पात भेदभाव नहीं किया जिसके कारण मुझे शिक्षकों और ग्रामीणों का सहयोग और बच्चों का प्यार मिलता रहा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर साहु, शिक्षक भगवती प्रसाद साहु, राजा राम साहु, कुणाल साहु, प्रकाश कुमार, आशा रानी टोप्पो, शोसण मिंज, मेरी स्टेला खलखो, बिपिन बिहारी झा, अंजय कुमार, विजय कुमार कमला, विद्यालय के अध्यक्ष सत्यनारायण हजाम, प्रखंड के विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं , स्थानीय जनप्रतिनिधि, माता समिति के सदस्य, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now