उत्तरप्रदेश:- बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। हार्ट अटैक पड़ने पर उसे बांदा मेडिकल कॉलेड के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है। मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया गया कि उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में मुख्तार अंसारी को अस्पताल में लाया गया था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे से शव का पोस्टमार्टम होगा। मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी।इसके बाद शव को परिजनों को हवाले कर दिया जाएगा। परिजनों के मुताबिक शव को सुपुर्द-ए-खाक गाजीपुर स्थित मुहम्मदाबाद कस्बा पैतृक गांव में काली बाग कब्रिस्तान में किया जाएगा, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कब्रिस्तान का निरीक्षण भी किया है।
बताया जा रहा है कि जेल में उसे उल्टी हुई थी। तब डॉक्टर को बुलाया गया। इसके बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मंगलवार को मेडिकल चेकअप के दौरान मुख्तार अंसारी के पेट का दो बार एक्स-रे हुआ था। साथ ही ब्लड सैंपल लिए गए। जिसमें रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर वापस जेल भेज दिया गया था।
#WATCH | Morning visuals from the residence of Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari in Ghazipur.
He passed away at Banda Medical College Hospital in Banda after he suffered a cardiac arrest. pic.twitter.com/IWasWqJ4qe
वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि पूरा देश सब कुछ जानता है। दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं मिली। उमर अंसारी ने कहा कि धीमा जहर देने के आरोप पर हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कहेंगे।
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ 66 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। हालांकि लगभग 35 मुकदमे में मुख्तार अंसारी बरी भी हो चुका था। जबकि 21 मुकदमे विभिन्न अदालतों में विचाराधीन चल रहे थे। वहीं 8 मुकदमे में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई थी।