---Advertisement---

मैगी-पिज्जा खाने के लिए बहन की सगाई की अंगूठी बेचने निकला लेकिन.., फास्ट फूड की लत में किशोर का गजब पागलपन

On: October 2, 2025 6:26 PM
---Advertisement---

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बच्चों में फास्टफूड की लत इतनी बढ़ चुकी है कि वे घर से चोरी करने तक परहेज नहीं कर रहे। बुधवार को एक 14 वर्षीय बच्चे ने मैगी, बर्गर और पिज्जा खाने के लिए घर में रखी बहन की सगाई की अंगूठी बेचने का प्रयास किया।

मामला फजलगंज थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। यहां अजय वर्मा की सराफा की दुकान पर एक नाबालिग चार ग्राम की अंगूठी लेकर बेचने पहुंचा। उसने बताया कि उसके पिता बीमार हैं और दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए वह अंगूठी बेचकर पिता की दवाई लाना चाहता है।

हालांकि, अजय वर्मा को बच्चे की यह कहानी थोड़ी संदिग्ध लगी। उन्होंने बच्चे से और पूछताछ की, तो बच्चा अपनी बातों में फंस गया। अंगूठी की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह किसी मांगलिक अवसर की अंगूठी है।

इस मामले में अजय वर्मा ने तुरंत ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सूचना दी। एसोसिएशन के सदस्य मौके पर आए और बच्चे के परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। नाबालिग की मां भी दुकान पर पहुंची और अंततः अंगूठी बच्चे की मां को वापस कर दी गई।

बच्चे ने बताया कि उसका मकसद केवल फास्टफूड खरीदना था। मैगी, बर्गर और कोल्डड्रिंक की इच्छा इतनी तेज थी कि उसने बहन की अंगूठी तक हाथ लगा लिया।

इस घटना ने एक बार फिर बच्चों में बढ़ती फास्टफूड की लत और इसके गंभीर परिणामों पर चिंता जताई है। विशेषज्ञों का मानना है कि माता-पिता और स्कूलों को बच्चों के खान-पान और वित्तीय समझ को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें