Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ के कारण संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान हैं जबकि मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 12 किमी लंबा जाम लगा है। प्रशासन यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटा है।
वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रीवा से प्रयागराज आने वाले रास्तों की बात की जाए तो यहां 10 से 15 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा।
महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रही है। महाकुंभ की शुरुआत हुए 26 दिन हो चुके हैं, अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।