---Advertisement---

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ संगम में लगाई पवित्र डुबकी

On: January 22, 2025 12:33 PM
---Advertisement---

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। साथ ही मां गंगा की पूजा अराधना की। इस दौरान सीएम ने अपने हाथों से पक्षियों को दाना खिलाया। इसके बाद सभी मंत्रियों के साथ योगी ने जमीन पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ फोटो भी शूट कराया।

मुख्यमंत्री ने इस पवित्र स्नान और पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगम और महाकुंभ के जरिए देश-दुनिया को उत्तर प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को जानने का अवसर मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने संगम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह स्थान केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अद्वितीय केंद्र है। महाकुंभ के दृष्टिकोण से संगम में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का स्नान प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को और बढ़ावा देगा। सरकार ने संगम क्षेत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्धता जताई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now