---Advertisement---

महाकुंभ हादसा; आरपीएफ का बड़ा खुलासा!पहले 12 नंबर प्लेटफार्म से कुंभ स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट फिर..!

On: February 18, 2025 4:53 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मौत के मामले की जांच में रेल सुरक्षा बल ने बड़ा खुलासा किया है। आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 18 लोगों की मौत हुई है। 12, 13, 14 ,15 ,16 नंबर प्लेटफार्म जाने वाले रास्ते जाम थे। इसी बीच 8:45 पर अनाउंसमेंट हुआ की कुंभ स्पेशल 12 नंबर प्लेटफार्म से जाएगी उसके कुछ देर के बाद फिर अनाउंसमेंट हुआ की कुंभ स्पेशल 16 नंबर प्लेटफॉर्म से जाएगी। इसके बाद 16 नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों का भीड़ चला इसी दौरान सीढ़ियों पर यात्रियों का पांव फिसला और भगदड़ मची।अनाउंसमेंट सुनकर प्लेटफार्म 12- 13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों के रास्ते फुटओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए भागे इसी दौरान दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे जिनके बीच धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई। यह हादसा रात 8 बजकर 48 मिनट पर हुआ था।

भगदड़ में 18 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। एक अधिकारी के अनुसार, बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमना सख्त वर्जित है। इस नियम को लागू करने और यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। टीमें प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या पर कड़ी नज़र रख रही हैं ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। भगदड़ में 30 लोग घायल भी हुए हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now